National

Kisan Delhi March: नोएडा सीमा पर डटे किसान, किसानों का 'दिल्ली मार्च'! | Noida | Farmer Protest | UPPunjabkesari TV

1 day ago

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सोमवार को दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने आंदोलन किया...; उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 5 हजार किसानों ने संसद तक अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया...; वे 1997 से सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे...; हालांकि, इस आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है...; किसानों ने सभी अथॉरिटी और जिला प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है... इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही रुकेंगे...; अगर एक हफ्ते के अंदर मांगें नहीं मानी गई तो ‘दिल्ली कूच’ आंदोलन फिर से करेंगे...; इस प्रदर्शन के दौरान किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई...; इस बातचीत के दौरान ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना अथॉरिटी ने एक हफ्ते का समय मांगा है...; एक हफ्ते के अंदर किसानों की समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया गया है...; इस बातचीत में निकले निष्कर्ष पर किसानों ने अथॉरिटी अधिकारियों की बात मानकर दलित प्रेरणा स्थल में एक हफ्ते तक इंतजार करने का फैसला लिया है...; तो चलिए आपको ये भी बता दें कि आखिर, किसान किन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं.