Delhi Acid Attack की आंखों देखी कहानी चश्मदीद की जुबानी, सुनकर कांप उठेगी रूहPunjabkesari TV
2 years ago दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में दो बाइक सवार लड़कों ने एक 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब फेंका, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौंकाने वाली ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दो लड़कियों को सड़क के किनारे चलते हुए देखा जा सकता है, तभी एक बाइक धीमी होती है और पीछे बैठा एक लड़का 17 साल की स्टूडेंट पर तेजाब फेंक देता है. इसके बाद वह बेहद दर्द में अपना चेहरा पकड़कर इधर-उधर दौड़ती हुई दिखाई देती है। चश्मदीदों ने मीडिया को बताया कि लड़की की हालत गंभीर है और एसिड लड़की के चेहरे और उसकी आंखों में भी चला गया था और पीड़िता मदद के लिए इधर-उधर भाग रही थी तभी हमने लड़की के ऊपर पानी भरकर बाल्टी से डाला था।