National

Video: दिल्ली के सबसे शानदार School और Students को CM Atishi ने दिया अवार्डPunjabkesari TV

1 month ago

शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्कूलों और छात्रों के सम्मान में त्यागराज स्टेडियम में Excellence in Education Awards- 2024 का आयोजन किया गया।  इस समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।  मुख्यमंत्री आतिशी ने इस अवसर पर कहा कि "शिक्षा क्रांति ने हर बच्चे को सशक्त किया है।  ये छात्र ही भारत को दुनिया में नंबर 1 देश बनाएंगे।" मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कई विद्यार्थियों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है फिर भी इन बच्चों ने असाधारण साहस दिखाया है तथा कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।’