Trump की नीतियों के बाद Europe ने बढ़ाया अपना Defence Budget, Russia से घबराया First World! | PutinPunjabkesari TV
1 month ago अमेरिका में ट्रंप की वापसी से पूरी दुनिया इस समय कई उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रही है..ट्रंप की नीतियों के बाद जहां उसके सहयोगी पारस्परिक टैरिफ जैसे मुद्दों से जूझ रहे है..तो वहीं रक्षा क्षेत्र में भी अब अमेरिका के सहयोगियों के लिए समस्य़ा शुरू हो गई है.. अमेरिकी राष्ट्रपति के कई बयानों और हाल ही में यूक्रेन की आर्थिक सहायता रोकने जैसे निर्णयों ने यूरोप को अपनी सुरक्षा नीति पर पुनविचार करने पर मजबूर कर दिया है...इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने एक बड़ा बयान दिया है..जिसमें उन्होंने अमेरिका पर निर्भरता कम करने और रक्षा क्षेत्र में यूरोप की मजबूती की बात की है.