National

Haryana की राजनीति में नया मोड़, बीजेपी कांग्रेस नहीं यह दल बनाएंगे सरकार| Assembly ElectionsPunjabkesari TV

2 weeks ago

हरियाणा की राजनीति में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है...90 सीटों वाली विधानसभा में कई राजनीतिक पार्टियां अपनी किस्मत उतारने के लिए मैदान में उतरी है....इन चुनावों में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दल भी उतर आए है... जयंत चौधरी की पार्टी के बाद अब बहुजन समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी चुनाव में उतर गई है.. पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन किया है.. तो वहीं देवीलाल के प्रपौत्र दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन किया है... कांग्रेस अकेले चुनावी रण में उतरना चाहती है, लेकिन इंडिया गठबंधन के नाते अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने हरियाणा में पांच विधानसभा सीटों पर दावेदारी ठोंकी है... यह सीटें यादव और मुस्लिम बाहुल्य हैं..इन राजनीतिक दलों का प्रभाव कई जातियों पर है. इसमें दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली बसपा और आजाद समाज पार्टी अपने वोट बैंक पर निशाना साधने के लिए मैदान में उतर रही है.... हरियाणा चुनावों में इन राजनीतिक दलों का उतरना प्रदेश की राजनीति को बदलकर रख देगा...