Delhi School College Closed: दिल्ली में सांसों पर ‘आपातकाल’, स्कूल-कॉलेज बंद! | Air Pollution | AAPPunjabkesari TV
1 month ago दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है... आलम ये है कि दिल्ली में प्रदूषण का आपातकाल लग गया है... दिल्ली की हवा इतनी बिगड़ी कि आखिरकार स्कूल इस साल फिर बंद करने पड़े... दिल्ली के लिए ये 'पॉल्यूशन हॉलिडे' मस्ती नहीं बल्कि हर साल की मुसीबत हो गई है... पिछले साल भी हालात इतने बिगड़े कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने समय से पहले विंटर ब्रेक कर दिया... इस बार भी प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल सभी क्लासों के लिए पूरी तरह से बंद हो चुके हैं.