National

“मैं तुझे जान से मा* दूंगा”, Elvish Yadav VS Maxtern | YouTuber Sagar Thakur | Munawar Farooqui | CMPunjabkesari TV

9 months ago

इस वीडियो को जरा गौर से देखिए... ये युवाओं के प्रेणास्त्रोत... कट्टर हिंदू सनातनी शेर (https://twitter.com/ElvishYadav)... मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता... और न जाने क्या-क्या... एल्विश यादव हैं... ये सिस्टम हैंग करते हैं... अब इन्होंने एक यूट्यूबर का सिस्टम हैंग कर दिया है... एल्विश पर आरोप है कि उसने बीते दिन यानी आठ मार्च की रात में करीब साढ़े 12 बजे... मैक्सटर्न, ओरिजनल नाम - सागर ठाकुर के साथ बेरहमी से मारपीट की... उसे जान से मारने की धमकी दी... इस घटना के बाद से एक बार फिर एल्विश यादव सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टॉप ट्रेंड कर रहा है... वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश एक स्टोर में दबंगों की तरह घुसता है... जैसे बॉलीबुड की किसी फिल्म में एक विलेन के साथ 8-10 गुंडे किसी गैराज में हीरो को मारने के लिए एंट्री मारते हैं... खैर, यहां मार खाने वाला हीरो नहीं है... लीचड़ है... पूरा वीडियो हम डिस्क्राइब करें... इससे अच्छा है, आप खुद ही देख लीजिए...