NDPS Act, 14 दिन की Judicial Custody, लंबे समय तक के लिए सलाखों के पीछे गए YouTuber Elvish Yadav ?Punjabkesari TV
9 months ago युवाओं के प्रेरणास्रोत... कट्टर हिंदू सनातनी शेर, मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता... और न जाने क्या-क्या... एल्विश यादव को आज नोएड में सीएम योगी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... आप तो जानते ही हैं... ये एल्विश हैं... ये सिस्टम हैंग करते हैं... लेकिन आज नोएडा पुलिस ने इनका सिस्टम हैंग कर दिया है... नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को रेव पार्टी में जहरीले सांपों का जहर सप्लाई करने के केस में गिरफ्तार किया है... मेन गिरफ्तारी कोबरा कांड केस में हुई है... एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस पहले भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर चुकी है... एल्विश पर चल रहे केस बीते काफी समय से दिल्ली एनसीआर से लेकर पूरे देश में गंभीर चर्चा का विषय बने हुए हैं... वजह एक है... और वो है... एल्विश की हेकड़ी... एल्विश के पीछे यूथ का एक पूरा जत्था है... जिसे एल्विश की आर्मी बुलाया जाता है... ये आर्मी लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तत्परता के साथ एक्टिव रहती है... और एल्विश अपनी इस आर्मी के नशे में चूर... बहरहाल, डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने एल्विश की गिरफ्तारी की पुष्टि की है...