National

Elon Musk का नया बवाल: 150 करोड़ Account होंगे DeletePunjabkesari TV

2 years ago

ट्वीटर खरीदने के बाद से ही ऐलन मस्क एक से एक चैंकाने वाले फैसले ले रहे हैं... पहले उन्होंने बड़ी संख्या में ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी की। फिर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन का फैसला किया और अब मस्क एक और झटका देने जा रह है... दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने 1.5 अरब ट्विटर अकाउंट को डिलीट करने का फैसला किया है... एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि जल्द ही उन 1.5 अरब अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा, जो वर्षों से एक्टिव नहीं है... उन अकाउंट को डिलीट कर स्पेस क्रिएट किया जाएगा...; ट्विटर एक सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रहा है जो आपके खाते की सही स्थिति दिखाएगा...;