हाथी के पलटवार से उड़ गए JCB के परखच्चे! | Elephant Vs JCB | Dooars Jalpaiguri Malbazar | Viral NewsPunjabkesari TV
2 hours ago जानकारी के मुताबिक ये वीडियो डुआर्स के जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार का बताया जा रहा है... कहा जा रहा है कि, ये जेसीबी मशीन हाथी को जंगल में खदेड़ने के लिए उसका पीछा कर रही है तो गुस्साए हाथी ने पलटवार किया और जेसीबी के परखच्चे उड़ा दिए... असल में ये जेसीबी के परखच्चे नहीं उड़े हैं... ये परखच्चे हम और आप के उड़े हैं... ये वीडियो बता रहा है कि, आधुनिकता का अतिवाद हानिकारक है... हमें कुदरत की हर एक मखलूक को उसके हिस्से की जमीन देनी ही पड़ेगी वरना वो मुझसे छीन लेंगे... ये हाथी अपने हिस्से की जमीन छीन रहा है जो इंसानों ने कब्जा कर ली है... इस अनोखे वीडियो में इंसानी नस्ल भी हाथी का पीछा कर रही है... वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि, एक अदमी हाथी की पूछ पकड़ कर उसे परेशान करने की कोशिश करता है... हाथी अपना पिछला पैर भी चलाता है... वो आदमी चोटिल होने से बच जाता है... शायद इसीलिए बौद्धिक वर्ग के लोगों का एकदम क्लियर मत है कि, इंसान की अधिक तार्किक बुद्धि ही उसके विनाश का कारण बनेगी...