Bengal CM Mamata Banerjee ने ईद के मौके पर दिया Controversial Speech | Lok Sabha Election | BengalPunjabkesari TV
8 months ago लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए अब बस कुछ ही दिन महज रह गए है... सभी पार्टीयों के नेता जनता को साधने के लिए जगह-जगह रैलियां कर रहें हैं... वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता की रेड रोड में आयोजित ईद की नमाज़ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया लेने पहुंची... इस दौरान उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी... ममता बनर्जी ने अपने भाषण में मुसलमान को कूल रहने की सलाह तो दी... साथ ही बीजेपी और केंद्र सरकार पर अपनी भड़ास भी निकाली... ममता बनर्जी ने अपने वोटर्स से कहा कि अगर कोई दंगा करने आता है तो आप कूल रहें... उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अगर कोई चॉकलेट बम फटता है तो केंद्र NIA भेज देती है... उनके लोगों को गिरफ्तार किया जाता है लेकिन बीजेपी के लोगों को बेल मिल जाती है...