National

Kunal Kamra Controversy: Eknath Shinde के Shiv Sainik ने दी मारने की धमकी तो कामरा ने उड़ा दी मौज!Punjabkesari TV

6 hours ago

कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से सियासी पारा लगातार हाई होता जा रहा है... शिवसेना शिंदे गुट के लीडर्स इस टिप्पणी को लेकर मानो गुस्से से आगबबूला हो गए हैं... इसलिए, शिंदे गुट की तरफ़ से कुणाल कामरा को चेतावनी भी दी जा रही है... तो वहीं, दूसरी तरफ़ देशभर का विपक्ष ये सवाल उठा रहा है कि, सरकार में रहकर आलोचना झेलनी आनी चाहिए, महाराष्ट्र सरकार कुणाल कामरा के साथ जो कुछ भी कर रही है, वो कतई ठीक नहीं है..