National

भारत की एकता और एकजुटता के उद्देश्य से मैत्रीबोध परिवार ने निकाली "एक भारत, हम भारत' पदयात्राPunjabkesari TV

2 hours ago

मानवीय चेतना को ऊपर उठाने और एकता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक सामाजिक-आध्यात्मिक संगठन मैत्रीबोध परिवार ने "एक भारत, हम भारत पदयात्रा" की।  दिल्ली के लोधी गार्डन पर इकट्ठा हुए मैत्रीबोध परिवार के लोगों ने शृंखला बनाकर एक संदेश देने की कोशिश की।  यह शृंखला लोधी रोड इलाके में निकाली गई जिसमें सैंकड़ों लोग इकट्ठा हुए।  यह ऐतिहासिक आयोजन तीन शहरों- दिल्ली, मुंबई और अमृतसर में आयोजित किया गया।  पदयात्रा में प्रत्येक शहर में 1500 से अधिक लोग शामिल हुए, जो भारत की प्रेम और एकजुटता की भावना को पुनर्जीवित करने के लिए एक एकीकृत प्रयास का प्रतीक है।