Israel Hamas Ceasefire: Hamas की जिद्द में तबाह हुआ गाजा, खाक हो गया पूरा शहर | Netanyahu| ArabPunjabkesari TV
4 hours ago गाजा और इजरायल के बीच युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था..हमास के इजरायल के नागरिकों पर हुए एक बड़े हमले ने पूरे देश को दहला दिया था..यह हमला इजरायल के इतिहास का सबसे बड़ा हमला था.. इस हमले में 1200 से अधिक निर्दोष इजरायली नागरिक मारे गए.. इसके बाद इजरायल ने अपनी पूरी ताकत से गाजा में हमास के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी.. इस लड़ाई में पूरी गाजा पट्टी समाप्त होने की कगार पर पहुंच गई.. 20 लाख से अधिक आबादी वाली गाजा पट्टी आबादी घनत्व के हिसाब से दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है..लेकिन अब यह क्षेत्र पूरी तरह से खंडहर हो चुका है.