Delhi Earthquake: सुबह-सुबह हिली दिल्ली की धरती!, इतने क्यों आ रहे भूकंप के झटके?|Delhi BhukampPunjabkesari TV
3 days ago दिल्ली की धरती डोल रही...क्या बड़े खतरे की घंटी तो नहीं...दिल्ली में भूकंप के झटकों ने दिल्लीवालों को खौफ के साये में जीने को मजबूर कर दिया है.. सोमवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए हैं... अभी लोग बिस्तर से उठे ही थे इसी दौरान सबकुछ हिलने लगा... लोगों के अनुसार भूकंप का झटका काफी तेज था... बहुत तेज वाइब्रेशन के साथ भूकंप के झटके को महसूस किया गया.... कुछ लोगों का ये भी कहना है कि लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो....भूकंप की वजह से दिल्ल में दहशत का माहौल बन गया है.... भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए...