Myanmar Thailand Earthquake Update: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप के झटके, हालात बेकाबू!| EmergencyPunjabkesari TV
2 days ago धरती पर प्राकृतिक आपदा....दहशत में लोग.....म्यांमार और थाईलैंड के सड़कों पर चीखते-चिल्लाते लोग...ये तस्वीर है...म्यांमार की.....जहां एक आपदा से कई लोगों के आशियाने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए....चंद सेकंड पहले की खुशी मातम में बदल गई है....बस एक आपाद लाखों लोगों के जीवन से खुशियां छीन ली..कल यानी 28 मार्च को दुनिया के कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये.... म्यांमार से बैंकॉक तक.... भारत से बांग्लादेश तक....भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी....इस भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड में मौतों का अंबार लग गया......चलिए इस वीडियो में जानते है कि कोशिश करते है कि इस भूकंप से म्यांमार में अब तक कितनों की मौत हुई... और आगे जानेंगे की म्यांमार में भूकंप के बाद के हालात क्या है?