Earthquake: India टू China तबाही वाला भूकंप, Tibet में बड़ा असर, पसरा मातम! | Nepal | Bihar | DelhiPunjabkesari TV
1 month ago चीख- पुकार... हर तरफ तबाही का खौफनाक मंज़र.... जिधर नजर डालो उधर सिर्फ लोगों के आशियाने जमींदोज नजर आ रहे हैं... कुछ ऐसा ही हाल है चीन के तिब्बत का... हालांकि, पूरे उत्तर भारत में मंगलवार सुबह 6:35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए... सिर्फ भारत ही नहीं नेपाल, बांग्लादेश, चीन भी इसकी चपेट में आए... भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि सर्द रातों के बीच घर पर सो रहे लोग की नींद टूट गई... कुछ इलाकों में लोग डर से कांपते हुए नजर आए.... जोरदार भूकंप ने तिब्बत क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है... आलम ये है कि, वहां इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है.... इस भयानक भूकंप ने करीब 53 लोगों की जान ले ली है, तो वहीं करीब 62 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है... पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है... लोगों के जेहन में डर है.