Delhi Assembly Election: ‘आप’ का ‘काम बोलता है’, AAP में शामिल हुए BJP- कांग्रेस के दिग्गज | KejriwalPunjabkesari TV
1 hour ago अगले साल 2025 में दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है... चुनाव आयोग किसी भी वक्त चुनावी तारीखों का बिगुल फूंक सकता है... ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां दिल्ली के किले को फतह करने केलिए पूरी ताकत झोंक दी है... इस बार का दिल्ली का चुनाव बेहद ही अलग है... क्योंकि इस बार आम आदमी पार्टी काम की राजनीति को लेकर जनता के बीच जा रही है.... इतना ही नहीं आप नेताओं को दिल्ली की जनता का बढ़ चढ़कर आशीर्वाद मिलता हुआ दिखाई दे रहाहै... यही वजह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों से प्रभावित होकर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े- बड़े नेता चुनाव से ठीक पहले आप को जॉइन कर रहे हैं... एक नहीं, दो नहीं बल्कि कांग्रेस- बीजेपी के कई नेता आप में शामिल हो चुके हैं.... दरअसल, दिल्ली की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है...वजह है आम आदमी पार्टी यानी कि दिल्ली दिल्ली सरकार के काम से प्रभावित होकर नेताओं का आम आदमी पार्टी में शामिल होना... बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का AAP में शामिल होने का सिलसिला शुरू हुआ था पिछले महीने की 29 अक्टूबर को जब पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता चौधरी मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद और उनकी पत्नी शगुफ्ता चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.... फिर क्या था AAP की काम की राजनीति से प्रभावित होकर एक के बाद एक नेता केजरीवाल के साथ आ गए.... 29 अक्टूबर को AAPमें शामिल होने वाले जुबैर अहमद बाबरपुर के जिलाध्यक्ष रहे हैं तो उनकी पत्नी शगुफ्ता चौधरी कांग्रेस से पार्षद हैं...तो वहीं दो दिन बाद यानी कि 31 अक्टूबर को बीजेपी नेता ब्रम्ह सिंह तंवर ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है... दीपावली के मौके पर उन्होंने बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने का फैसला किया...आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.