गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट में 5 मई से शुरू होगी OPD, DSGMC ने की घोषणाPunjabkesari TV
9 months ago दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने घोषणा की है कि आने वाली 5 मई, 2024 से गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। ओपीडी सेवाएं शुरू होने से जरूरतमंद लोगों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने से काफी राहत मिलेगी। इस बाबत कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि अगले महीने को कमेटी 'गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' में ओपीडी सेवाएं शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि कमेटी के चुनाव के दौरान विरोधियों ने गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कार्यों में बाधा डालने के लिए अदालतों सहित कई नीतियां अपनाई, लेकिन सभी फेल हो गई। अब वही इंस्टीट्यूट लोगों की सेवा के लिए कार्य शुरू करने जा रहा है।