Elections 2024 : BJP की First List में 195 Candidates में कौन हैं Muslim candidate Dr. Abdul Salam ?Punjabkesari TV
10 months ago देशभर में आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां काफी तेज हैं... तत्परता दिखाते हुए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है... 195 की लिस्ट में इकलौता मुस्लिम नाम भी शामिल किया गया है... ये नाम है... डॉक्टर अब्दुल सलाम का... बीजेपी ने डॉक्टर अब्दुल सलाम को केरल राज्य की मलप्पुरम लोकसभा सीट से टिकट दिया है... पहली ही लिस्ट में अब्दुल सलाम का नाम अंकुरित होने की वजह से इनके बारे में चर्चा तेज है... चर्चा इसलिए भी तेज है कि ये मुस्लिम हैं... और बीजेपी की विचारधारा को मुस्लिम विरोधी बताया जाता है... हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं... खैर, तो फिर ये डॉक्टर अब्दुल सलाम कौन हैं?... जिनसे बीजेपी को गुरेज नहीं है... और क्यों डॉक्टर अब्दुल सलाम ने बीजेपी को चुना?... क्यों बीजेपी से उन्होंने अपना पर्चा भरा था?... वो इस पार्टी में कब से हैं?... मलप्पुरम लोकसभा सीट की भौगोलिक कहानी क्या है?... इस वीडियो में ये सब बातें आपको विस्तार से बताते हैं...