Donald Trump Court में Surrender के बाद हुए गिरफ्तार, Georgia Chunav में धोखाधड़ी का है आरोपPunjabkesari TV
1 year ago कभी थे सुपरपावर कहे जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपती... और अब हो गए तथाकथित कैदी... डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर आई... दरअसल ट्रंप की गिरफ्तारी 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की कोशिश के आरोप में जॉर्जिया स्टेट के फुल्टन काउंटी में हुई... जिसके बाद ट्रंप को अदालत ने आत्मसमर्पण करने का विकल्प दिया था... अदालत के विकल्प को मानते हुए ट्रंप ने जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण किया... जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया...; पुलिस रिकॉर्ड में कैदी नंबर P01135809 के रूप में दर्ज किया गया...; हालाकिं 20 मिनट बाद ही ट्रंप की रिहाई भी हो गई... जेल से ट्रंप की मकशॉट को भी जारी किया गया है... मगशॉट उस तस्वीर को कहते हैं, जो किसी आरोपी के पहली बार जेल पहुंचने पर खींची जाती है... बता दें कि ट्रंप को 2 लाख डॉलर के बोंड पर रिहा किया गया... गौरतलब है कि चुनावी धांधली के आरोप में ट्रंप की ये चौथी गिरफ्तारी थी... ट्रंप के जेल पहुंचते ही उनके समर्थक बैनर-झंडों के साथ दिखें... गिरफ्तारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "यह अमेरिका के लिए बहुत दुखद दिन है... ऐसा कभी नहीं होना चाहिए...