National

Next Exam का विरोध क्यों कर रहे हैं MBBS के Students | MBBS StudentsPunjabkesari TV

1 year ago

डॉक्टर्स डे के अवसर पर कई राज्यों में मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया विरोध प्रदर्शन

एमबीबीएस के छात्र एनएमसी की ओर से आयोजित परीक्षा नेक्स्ट के विरोध में उतरे

एनएमसी ने नेशनल एग्जिट टेस्ट को कर दिया है लागू

जिसके विरोध में मेडिकल स्टूडेंट्स ने सैकड़ों की संख्या में हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताते हुए जमकर की नारेबाजी

2019,2020,2021 और 2022 में दाखिला पाए छात्र और छात्राओं ने इसका खुलकर किया विरोध

छात्रों ने कहा जब हमारा एडमिशन हुआ था तब ऐसी कोई शर्त नहीं थी,केवल नीट क्वालीफाई था जरूरी

“NEXT उन पर थोपा जा रहा है,कॉन्सेप्ट तक भी क्लियर नहीं है कि इसका टेस्ट कब होगा”