Vinesh Phogat का India में Grand Welcome लेकिन, सवाल गहरा, क्या रची गई विनेश के लिए कोई विशेष साजिश?Punjabkesari TV
4 months ago भारतीय पेशेवर पहलवान विनेश फोगाट भारत पहुंच चुकी हैं... विनेश आज यानी 17 अगस्त की सुबह राष्ट्रीय दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर लैंड हुईं... उनका एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया... स्वागत करने वालों में ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक विशेष रूप से शामिल रहे... विनेश के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर वहां खूब नाच-गाना किया गया... एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने उनसे बात की और उनको ढांढस बंधाया... तमाम कोशिशों के बावजूद भी विनेश को सिल्वर या गोल्ड मेडल नहीं मिल सका... लेकिन, जब तक CAS में सुनवाई चल रही थी... तब तक कुश्ती से प्यार करने वाला हर एक शख्स उनके पक्ष में फैसला आने की दुआ कर रहा था... देश अभी भी मानो विनेश फोगाट के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है... ऐसा लग रहा है कि, वो भारत गोल्ड मेडल जीत कर वापस लौटी हैं... कम से कम एयरपोर्ट की तस्वीरें तो यही बयां कर रही हैं...