Bageshwar Dham के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का भाई को मिली जमानत | Dhirendra Shastri Brother BailPunjabkesari TV
1 year ago एक तरफ बाब हमेशा प्रवचन देकर जनता को मंत्रमुग्ध करते हैं... तो दूसरी तरफ धीरेंद्र शास्त्री यानी बागेश्वार वाले बाबा के भाई दलित परिवार के शादी समारोह में उपत्पात मचाकर लोगों को परेशान करते हैं... शादी का मंडप.. हाथ में तमंचा.. मुंह में सिगरेट... मां- बहन की गालियां देते धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग नजर आए थे... जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था...