National

Waqf Board Chief Shafi Sadi की मांग, Karnataka का Deputy CM हो Muslim | Karnataka New CMPunjabkesari TV

1 year ago

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की... कांग्रेस को 224 में से 135 सीटें मिली... सरकार बनाने के लिए सिर्फ 113 सीटे चाहिए होती है... कर्नाटक में कांग्रस की प्रचंड बहुमत के बाद अग्निपरीक्षा का भी दौर शुरु हो गया है... दरअसल कर्नाटक में सीएम पद के लिए दो दिग्गज नेताओं के बीच खींचतान शुरु हो गई है... पहला सिद्धारमैया तो दूसरा डीके शिवकुमार... एक तरफ सिद्धारमैया कांग्रेस हाईकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ डीके शिवकुमार ने दिल्ली जाने से इंकार कर दिया... जिसको लेकर कांग्रेस के लिए ये बड़ी चुनौती बनती जा रही है आखिरकार कर्नाटक का किंग किसको बनाया जाए... वहीं सिद्धारमैया दावा कर रहै हैं कि ज्यादातर विधायक मुझे सीएम के तौर पर चाहते हैं... विधायकों ने मेरे पक्ष में वोट किया है... मेरे डीके शिवकुमार से भी अच्छे रिश्ते हैं... तो वहीं दूसरी तरफ डीके शिवकुमार का आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे है... वे अपने समर्थकों से मिलने के बाद मीडिया से भी रुबरु हुए... इस दौरान उन्होंने कहा कि  "आज मेरा जन्मदिन है... कार्यकर्ता घर पर मिलने आ रहे हैं... पूजा-पाठ भी है.. अभी दिल्ली जाने पर कोई फैसला नहीं किया है... मुझे नहीं पता जन्मदिन पर हाईकमान मुझे क्या तोहफा देगा... कर्नाटक के लोग पहले ही हमें नंबर्स दे चुके हैं"