National

क्या Financial Crisis से Delhi को नरक में तब्दील करने का रचा जा रहा षड्यंत्र? Delhi Sewer Crisis AAPPunjabkesari TV

3 months ago

देश का दिल कही जाने वाली दिल्ली की सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है... गलियों में चलना दूभर हो गया है... हमेशा की तरह तत्परता दिखाते हुए जल मंत्री आतिशी ने खुद उत्तम नगर के प्रभावित इलाकों का दौरा किया और देखा कि कैसे सीवर का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है... स्थानीय निवासी शिकायत कर रहे हैं कि, उन्हें हर दिन इस गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है... लेकिन, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया...