Delhi Fire: RO के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में उठा काले धुएं का गुब्बारPunjabkesari TV
11 months ago धू-धू कर जलती ये फैक्ट्री, नरेला के भोरगढ़ नरेला इंडस्ट्रियल इलाके की है। मंगलवार को दोपहर के वक्त अचानक इस फैक्ट्री में आग लगी और आग ने ऊपर की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में पानी साफ करने वाले RO के पार्ट्स बनाए जाते हैं। दमकल की 15 गाड़ियों ने तुरंत आग को आगे बढ़ने से रोका और इसके बाद आग को अंडर कंट्रोल किया। गनीमत रही कि फैक्ट्री के अंदर अभी तक किसी के फंसे होने की संभावना नहीं है लेकिन फैक्ट्री में दोनों फ्लोर पर लाखों का माल जलकर राख हो गया और पूरी बिल्डिंग भी जर्जर हो गई। आग की वजह से बिल्डिंग में दोबारा से काम करना भी खतरे से खाली नहीं होगा क्योंकि बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो गई है।