National

दिल्ली की जामा मस्जिद का हो सर्वेPunjabkesari TV

9 hours ago

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने 'भारतीय पुरातत्व विभाग' (ASI) को पत्र लिखकर 'जामा मस्जिद दिल्ली' का सर्वे करने की मांग की है।  उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिर को तोड़कर जामा मस्जिद की सीढ़ियों में मूर्तियों के अवशेष लगवाए थे।  इस बात का जिक्र औरंगजेब पर लिखी गई 'मसीर-ई-आलमगीरी' किताब में है।  विष्णु गुप्ता ने कहा कि इस किताब में लिखा है कि 24-25 मई,1689 रविवार का दिन था।  उस दिन खान जहां बहादुर जोधपुर से मंदिरों को तबाह करके लौटा।  उसके बाद बैल गाड़ियों से टूटी हुई मूर्तियों के अवशेष को दिल्ली लाया गया इसलिए इसका सर्वे होना चाहिए।