National

DSGMC के 7 सदस्य BJP में हुए शामिल, नड्डा बोले- यह ऐतिहासिक क्षणPunjabkesari TV

8 months ago

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के कुनबे में भारी इजाफा होता जा रहा है।  500 से ज्यादा सिख शख्सियतों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।  वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 7 सदस्य भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।  पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सभी बीजेपी में शामिल हुए।  गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के 7 सदस्य, जसमेंन सिंह नोनी, परमिंदर सिंह लक्की, भूपेंदर सिंह गिन्नी, रमनदीप सिंह थापर, रामनजोत सिंह मीता, हरजीत सिंह पप्पा, मंजीत सिंह औलख बीजेपी में शामिल हुए।  ये सभी पहले शिरोमणि अकाली दल बादल की दिल्ली इकाई को छोड़कर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्टेट में शामिल हुए थे।  अब सभी बीजेपी में शामिल हुए हैं।  इनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।