Delhi में Shraddha Hatyakand Repeat: लिव-इन पार्टनर के साथ की Aftab जैसी हैवानियतPunjabkesari TV
2 years ago दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस के बाद अब राजधानी में एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है...; बता दें कि... तिलक नगर में मनप्रीत नामक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर रेखा रानी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी... हत्या के बाद से वह फरार चल रहा है... दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने उसे पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है... पुलिस ने बताया कि वह पहले भी हत्या और अपहरण के मामलों में शामिल रह चुका है... बताया जा रहा है कि... मृतक रानी की एक 16 साल की बेटी भी है...