Delhi Election Result:दिल्ली का नया CM कौन?, Pravesh, Bansuri या कोई और...| Vijendra Gupta |KejriwalPunjabkesari TV
12 hours ago दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की काउटिंग पूरी हो चुकी है....इस चुनाव में एग्जिट पोल एक्जेट पोल भी सिद्ध हो चुका है....बीजेपी ने चुनाव भी जीत लिया है.... बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सल्तनत को जीता है... बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 70 में से 47 सीटें जीत कर 36 सीटों के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है.... दिल्ली में बीजेपी के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई.... दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई है...दिल्ली में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद लोगों के जेहन में सवाल उठाने लगा कि दिल्ली का सीएम कौन बनेगा?...चलिए इस वीडियो में जानते है कि दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन हो सकता है... दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन हो सकता है?.. दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी में गहमागहमी तेज हो गई.....पार्टी के भीतर कई नामों पर चर्चा भी तेज होने लगी है..