दिल्ली:सनकी आशिक की करतूत, लड़की पर चलाए ताबड़तोड़ चाकू, फिर का/टा खुद का गलाPunjabkesari TV
8 days ago दिल्ली में एक और सिरफिरे की करतूत सामने आई है। मामला साउथ वेस्ट दिल्ली कैंट का है। दरअसल युवती के नजरअंदाज करने से गुस्साए युवक ने सड़क पर युवती को चाकू से गोद दिया। आरोपी ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए और बाद में आत्महत्या के इरादे से खुद पर भी कई वार किए। जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद किसी भी शख्स ने युवती को बचाने की कोशिश नहीं की। दोनों के फुटपाथ पर गिरते ही लोगों ने युवती के गले से बह रहे खून को कपड़े से बांधकर रोकने की कोशिश की। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने देखा कि फुटपाथ पर खून बिखरा था। पास ही चाकू और युवती की चप्पलें पड़ी थीं। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।