Delhi: Diwali पर प्रतिबंध के बावजूद भी चले पटाखे, Air Quality Index पहुंचा 350 के पार, हालात नाजुकPunjabkesari TV
2 years ago इस बार दीपावली पर राजधानी दिल्ली में पटाखे जलाना पूरी तरह बैन था। लेकिन बैन के बावजूद भी दिल्ली के कुछ लोगों ने खूब आतिशबाजी की और पटाखे जलाए। इसी वजह से दीपावली के बाद की सुबह दिल्ली में भीषण प्रदूषण का खतरा लेकर आई। रातभर की आतिशबाजी के बाद दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'Very Poor' यानि बहुत खराब केटेगरी में पहुँच कर रेड जोन में चला गया। दिल्ली में हवा की क्वालिटी पिछले 36 घंटे में कैसे बदली इसे आंकड़ों से समझा जा सकता है। 23 अक्टूबर रविवार की शाम को दिल्ली का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 259 था। ये दीपावली से पहले दिल्ली में पिछले सात सालों की सबसे शुद्ध हवा थी। साल 2018 में दिवाली के दिन दिल्ली का AQI 281 रिकॉर्ड किया गया था। आईये जान लेते हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स किन आंकड़ों के आधार पर मापा जाता है?