National

Wolf Attack in Bahraich: आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी, लोगों में खौफ, वन विभाग के पस्तPunjabkesari TV

4 months ago

बहराइच में आदमखोर भेड़िया का आतंक से लोग खौफ के साय में जी रहे है...इसके आतंक से बहराइच के 35 गांव के लोगों में का जीना हराम हो गया है... लोग रात भर जागकर अपने घर और बच्चों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है... प्रशासन और वन विभाग के लोग जमीनी स्तर पर भेड़ियों की तलाश कर रहे है... लेकिन अभी तक चार भेड़िया ही वन विभाग के शिकंजे में आएं है....अभी दो भेड़ियों की तलाश जारी है... चलिए इस वीडियो में आपको बताया है कि आखिर आदमखोर भेड़िया के चपेट में  कितने लोग आएं... और वन विभाग की कितनी टीमें भेड़ियों की तलाश में जुटी है...