National

Gujarat Cyclonic storm: सावधान ! आ रहा एक और चक्रवाती तूफान, गुजरात में बाढ़-बारिश से हाल बेहाल !Punjabkesari TV

2 months ago

आधुनिकता के अतिवाद में अंधा हुआ हमारा मानवीय समाज लगातार पर्यावरण को नष्ट करता चला रहा है... इस वजह से प्राकृतिक आपदाएं भी लगातार बढ़ती चली जा रही हैं... हाल फिलहाल में देश-दुनिया में आए बाढ़-बारिश और तूफानी चक्रवात इसके जीते-जागते उदाहरण हैं... बीते कुछ दिनों से गुजरात का भी हाल कुछ ऐसा ही है... पहले भयंकर बारिश, फिर बाढ और अब तूफान... गुजरात पर मानों प्राकृतिक आपदाओं का पहाड़ सा टूट पड़ा है... दरअसल, IMD ने तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है... IMD की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर चक्रवात बन रहा है... बारिश और बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में आज हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं... गुजरात एक दुर्लभ मौसम का सामना करने जा रहा है... 80 साल में ये चौथी बार होने जा रहा है... ये होगा तो अरब सागर में लेकिन असर पूरे गुजरात पर पड़ेगा... इसकी वजह से मौसम वैज्ञानिक हैरान हैं... इस समय गुजरात में भयानक बारिश और बाढ़ की स्थिति है... ऐसे डीप डिप्रेशन की वजह से हुआ है... अब यही डिप्रेशन साइक्लोन में बदलने जा रहा है...