National

ठंड के कहर के बीच Cyclone ‘Fengal’ मचाने वाला है भयंकर तबाही! IMD ने जारी किए सभी Alert | Tamil NaduPunjabkesari TV

1 month ago

देश के राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है... उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ बेहद ही ठंडी हवाएं चल रही हैं... इस बीच दक्षिण भारत में बेमौसम बारिश भी शुरू हो गई है... ये बारिश तूफान फेंगल की वजह से हो रही है... भारतीय मौसम विभाग IMD ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, उत्तर में घना कोहरा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बेहद खराब वायु गुणवत्ता की भविष्यवाणी की है... मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण भाग में बन रहे एक दबाव क्षेत्र के बारे में भी चेतावनी दी है... 26 नवंबर को मौसम विभाग ने चक्रवात फेंगल से पहले तमिलनाडु के तीन जिलों मयिलादुतुरई... नागापट्टनम, तिरूवरूर और पुडुचेरी के कराईकल जिले में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है...