National

Cyclone Remal Update: बंगाल की खाड़ी में आने वाला है भयंकर तूफान | West Bengal | IMD Red AlertPunjabkesari TV

4 months ago

बंगाल की खाड़ी से उठे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान  रिमल के मद्देनजर तटीय इलाकों के लोगों को दूर रहने की चेतावनी दी गई है... जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो... तुफान के असर से समुद्र में ऊंची लहरें भी दिखाई देगी... इस भयंकर चक्रवाती तूफान के कारण दक्षिण राज्यों के मौसम में बदलाव और भारी बारिश की संभावना जताई गई है... जिसको देखते हुए पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की आठ टीमों को पहले से ही तैनात कर दिया गया है....इस दौरान सभी से घरों में रहने की अपील की गई है... जरुरत पड़ने पर ही घर से घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है... आमजनो को घबराने की जरुरत नहीं है... बस सावधानी बरतते की जरुरत है... पर्यटकों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है... साथ ही इसके अलावा जहाजों से सामान जाने के काम पर भी लगा दी गई है... बता दें कि भारतीय समुद्र में आमतौर पर प्री मॉनसून और मॉनसून के समय तूफान आते हैं. ये तूफान अरब सागर या बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनते हैं... पिछले साल 2023 में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान 'मोचा' आया था.... जिसने जमकर तबाही मचाई थी...