National

नवरात्रि में मिथिलांचल और बिहार के रीति-रिवाज से निकाली गई कलश यात्राPunjabkesari TV

2 hours ago

देश भर में नवरात्रि की धूम है।  साउथ वेस्ट जिले में नवरात्रि में मिथिलांचल और बिहार समाज के मां के भक्तों ने सैंकड़ों की संख्या में कलश यात्रा निकाली।  शारदीय नवरात्र के पहले नवरात्रि को अपने गांव के रीति रिवाज़ से मां को पंडाल में स्थापित किया गया।  पंडित ललन झा ने कहा कि पिछले 13 वर्षों से महिपालपुर गांव में माता रानी कलश यात्रा निकालते है।  पंडाल में मां को नौ दिन के लिए स्थापित करते है और अलग-अलग दिनों में भजन कीर्तन किया जाता है।  खासकर इस पंडाल में नवरात्रि में मिथिलांचल और बिहार की रीति रिवाज़ से माँ को मनाते है।  इन नौ दिनों में मां की एक बड़ी प्रतिमा लगाकर मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है और साथ ही साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां भी यहां पर देखने को मिलती है।  यहां पर दूर-दराज से भी लोग आते हैं और सभी के सहयोग से यह पूजा की जाती है।