CSDS के सर्वे ने बढ़ाई BJP की टेंशन!, ताजा रिपोर्ट में क्या है? | CSDS-Lokniti Pre-Poll SurveyPunjabkesari TV
7 months ago भ्रष्टाचार भारत में अब रोजमर्रा जिन्दगी का हिस्सा बन गया है...; लोग भ्रष्टाचार से छुटकारा तो चाहते हैं लेकिन अपना काम निकलवाने के लिए भ्रष्ट तरीके अपनाने से बाज नहीं आते, चुनावों में खुलकर भ्रष्टाचार मुद्दा बनता है. सत्ता पक्ष पूरी शिद्दत के साथ विपक्ष के हमलों का बचाव करने की कोशिश करता है, अभी हाल ही में इसका ताज़ा उदाहरण चुनावी बांड जैसा भ्रष्टाचार है. लेकिन अब CSDS ने ताजा सर्वे में सत्तारूढ़ दल यानी बीजेपी की नींद उड़ा दी है....सीएसडीएस ने अपने ताजा सर्वे में मतदाताओं से भारत में फैले भ्रष्टाचार पर सवाल पूछा कि मतदाता भ्रष्टाचार के बारे में क्या सोचते हैं? क्या पिछले पांच वर्षों में भ्रष्टाचार का अनुमानित स्तर बढ़ा है या घटा है? समाज में भ्रष्टाचार की धारणा कितनी व्यापक है?