National

Britain में कचरे से मिला एक करोड़ का खजाना|Crores Found From Garbage |LotteryPunjabkesari TV

2 years ago

लोग कहते हैं कि आदमी की किस्मत बदलते वक्त नहीं लगता... किस्मत कब कहां बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता... कुछ ऐसा ही ब्रिटेन के केंट में रहने वाले 47 साल के मार्टिन के साथ हुआ... मार्टिन बचपन से ही कूड़ेदान से चीजें निकालने का काम करते थे... और अचानक उनकी किस्मत पलट गई... और वे करोड़पती बन गए... दरअसल शख्स को कूड़े के अंदर से करीब 1 करोड़ रुपए का डिजायनर आइटम मिला... शख्स को जब इसकी कीमत का एहसास हुआ तो वह हैरान हो गया... कूड़ा बीनने का काम करने वाले इस शख्‍स का कहना है कि उसे पहले भी कूड़ेदान के अंदर से महंगी चीजें मिल चुकी हैं...