खुले में भगवान की मूर्तियां रखने वालों के लिए वसंत कुंज के निगम पार्षद ने की अनोखी पहलPunjabkesari TV
4 hours ago वसंत कुंज के निगम पार्षद जगमोहन महलावत के द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। यह पहल है, मंदिरों के बाहर खुले स्थानों पर जो लोग अपने घर के देवी-देवताओं की मूर्तियों को रखकर चले जाते हैं उनको इकट्ठा कर उनका विसर्जन किया जाएगा और साथ ही साथ इसमें सबसे बड़ा योगदान निभाने के लिए जो मंदिरों के पुजारी है, उनको बुलाया गया और इसी विषय पर चर्चा की गई कि कैसे लोगों को जागरूक किया जाया। इस चर्चा के दौरान 'श्री वसंत रामलीला कमेटी प्रबंधक' के द्वारा उन सभी मंदिरों के पुजारियों को भी सम्मानित किया गया। वहीं मंदिरों में जगह-जगह पर अब डस्टबिन भी लगाए गए हैं जिसमें लिखा गया है कि खंडित मूर्तियों को आप इसमें रखें। इस बाबत जानकारी वसंत कुंज के निगम पार्षद जगमोहन महलावत ने दी।