National

Union Budget 2024-25 पर Lok Sabha में LoP Rahul Gandhi का Speech, सत्ता पक्ष के Leaders के कान खड़े!Punjabkesari TV

5 months ago

जब से 18वीं लोक सभा का गठन हुआ है... मानो पक्ष और विपक्ष कांग्रेस सांसद और लोक सभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी को सुनने के लिए बेताब रहते हों... आज भी यानी 29 जुलाई, 2024 को भी लोक सभा में ऐसा ही नजारा देखने को मिला... जैसे ही राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े हुए... वैसे ही मानो पूरा देश उन्हें टकटकी बांध कर सुनने लगा हो... राहुल की ये तस्वीर बीते लोक सभा चुनावों से चेंज हुई है... वरना एक वक्त था कि, राहुल को सिर्फ पप्पू कह कर संबोधित किया जाता था... और इस पूरी क्रिया में सत्ता पक्ष की अहम भूमिका होती थी... आज वही सत्ता पक्ष राहुल के बोलने पर जबरदस्त हंगामा खड़ा करता है... खैर, लोक सभा और राज्य सभा में जबरदस्त वाद-विवाद का होना ही लोकतांत्रिक मूल्यों की सर्वोच्चतम प्रतिष्ठा करता है...