RSS के वरिष्ठ नेता Bhaiyyaji Joshi का Marathi भाषा पर बयान,छिड़ा संग्राम,विपक्ष का क्या इल्जाम?Punjabkesari TV
2 days ago आरएसएस के नेता सुरेश भैयाजी जोशी के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गलियारों में हाहाकार मचा हुआ है... महाराष्ट्र में Rss नेता के एक बयान से मानों विपक्ष के लोग उस पर जमकर हमलावर हो चुके है...महाराष्ट्र में सुरेश भैयाजी जोशी के बयान पर महाविकास अघाड़ी ने जमकर निशाना साधा है...महाराष्ट्र के RSS के नेता सुरेश भईय जी जोशी ने भी के मराठी भाषा पर दिये गबयीन पर घिरते जा रहे है...चलिए इस वीडियो में जानने की कोशिश करते है कि सुरेश भईय़ा जी जोशी के किस बयान पर महाबिकास अघाड़ी पलवार कर रही है....