National

BJP सांसद Ramesh Bidhuri ने BSP सांसद Kunwar Danish Ali जो कहा वो नया नहीं है, वो ऐसा पहले भी कर चुके हैं |Punjabkesari TV

1 year ago

हमारे देश का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है... है ना! कहने में कितना अच्छा लग रहा है... पर जब इसी लोकतंत्र को सफेद पोश छिन्न-भिन्न करने पर तुल जाए तो क्या कहिएगा?... 140 करोड़ देशवासियों की तकदीर का फैसला जहां होता हो वहां सम्माननीय सदस्य गाली-गलौज की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करें तो सोचिए आपके दिल पर क्या बीतेगी?... जी हां, आज नई संसद शर्मसार है... इंसानियत तार-तार है... दरअसल, नई संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन दक्षिण दिल्ली के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारी मतों से चुनकर आए... 57 साल के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, चंद्रयान-3 की सफलता पर अपना पक्ष रख रहे थे... इसी दौरान उन्हें यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा के बैनर तले चुनकर आए कुंवर दानिश अली ने टोक दिया... बदले में रमेश बिधूड़ी ने ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जो हम आपको ना ही सुना सकते हैं और ना ही शब्दों में बता सकते हैं... एक ऐसी भाषा जो शायद गली का आवारा भी नहीं बोलता होगा... खैर, बिधूड़ी जी के पास तो वकालत की डिग्री भी है... कम से कम उन्हें अपनी वकालत की डिग्री की ही लाज रख लेनी चाहिए थी... लेकिन उनसे तो यह भी ना हो सका... बिधूड़ी ने मुस्लिम सांसद कुवंर दानिश अली की धार्मिक पहचान को निशाना बनाया है... और निशाना बनाने में ऐसी-ऐसी अभद्र और महिला विरोधी गालियों का इस्तेमाल किया जो किसी सम्मानित व्यक्ति पर लानत भेजती हैं... उसकी छवि को धूमिल करती हैं... पर शायद बिधूड़ी जी को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है...