National

Diwali के आस-पास Terrorist-Gangster गठजोड़ से Punjab को दहलाना चाहती है Pakistan की ISI: BSF | CrimePunjabkesari TV

3 months ago

भारत-कनाडा और भारत-अमेरिका के बीच इस वक़्त गंभीर आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है... अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की आंतरिक खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन का कहना है कि, एक भारतीय रॉ एजेंट विकास यादव अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की भाड़े पर हत्या करवाना चाहता है... इसलिए, FBI ने विकास यादव को मोस्ट वांटेड की लिस्ट में भी शामिल कर दिया है... भारत ने इस मुद्दे की जांच करने के लिए अपनी एक समिति भी अमेरिका भेजी... और FBI की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया... यहां तक कि, भारत ने मौजूदा वक़्त में विकास यादव नामक शख़्स को अपना नागरिक मानने तक से इंकार कर दिया... तो वहीं दूसरी तरफ, कनाडा में ख़ालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप कनाडाई सरकार भारतीय राजनयिकों पर मढ़ने का काम कर रही है... तल्ख़ी ज़्यादा बढ़ने पर दोनों देशों की सरकारों ने एक-दूसरे के देश से अपने राजनयिक तक वापस बुला लिए हैं... कहने का मतलब है कि, भारत मौजूदा वक़्त में दो तरफा राजनयिक चुनौतियों का सामना कर रहा है...