National

Conspiracy to target Paris Olympics: ओलंपिक का आगाज, दुश्मन की साजिश नाकाम | France | Russia-UkrainePunjabkesari TV

5 months ago

आज से खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक गेम्स पेरिस, 2024 का आगाज हो चुका है... पर उससे पहले फ्रांस के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी राजधानी पेरिस में होने वाले इन ओलंपिक गेम्स में बाधा डालने की कई साजिशों को नाकाम कर दिया है... जिस एक साजिश में रूस के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है... अधिकारियों ने पेरिस में खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ दिन पहले बुधवार को यह जानकारी दी... गौरतलब है कि, इस बार ओलंपिक  की मेजबानी फ्रांस कर रहा है और उसकी राजधानी पेरिस में हो रहे इन खेलों और वहां पहुंचे मेहमानों  की सुरक्षा के दृष्टिगत पिछले कुछ हफ्तों से फ्रांस में हाई अलर्ट जारी किया गया है...