National

Congress का Manifesto पत्र Released, 10 जबरदस्त वादों से रोचक हुआ Lok Sabha Election 2024! INCvsBJPPunjabkesari TV

8 months ago

आगामी आम चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया... दिल्ली के AICC मुख्यालय में INC की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, INC के सर्वेसर्वा राहुल गांधी, मौजूदा वक्त में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने 5 न्याय और 25 गारंटियों का ऐलान किया... इस दौरान कांग्रेस के और भी कई बड़े नेता मौजूद रहे... INC के घोषणा पत्र में मजदूरी 400 रुपए दिहाड़ी करने... गरीब परिवारों की महिलाओं को साल में 1 लाख रुपए देने... और किसानों के लिए Minimum Support Price MSP को कानून बनाने और सबसे अहम बात जाति जनगणना कराने का जिक्र है...