Bihar Political Crisis : Nitish Kumar के नेतृत्व में NDA लड़ेगा चुनाव, BJP ने कर दिया बड़ा खेल! | RJDPunjabkesari TV
13 hours ago बिहार के राजनीति के फेमस नाम और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रुतबा बिहार में कम होने का नाम नहीं ले रहा है....बिहार के राजनीति में नीतीश एक ऐसे नाम हो चुके है...जो बिहार के जनता के सबसे चहेते नामों से एक है..2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार अभी से तैयारियों में जुट गएं है...इसी बीच नीतीश कुमार ने बिहार में 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा की शुरूआत की है.....इस यात्रा पर विपक्षी दलों के तरफ से कई सारे सवाल खड़े किये थे...