Delhi के सरकारी स्कूलों में आज MEGA PTM, कालकाजी के स्कूल में पहुंची CM आतिशी, देखिए मजेदार वीडियोPunjabkesari TV
1 month ago राजधानी दिल्ली के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन शनिवार को किया गया है। वहीं कालकाजी स्थित एक स्कूल में आयोजित 'मेगा पीटीएम' में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने बच्चों से खूब बातचीत की। बच्चों ने भी सीएम आतिशी के सवालों के मजेदार जवाब दिए। इस दौरान सीएम आतिशी ने अभिभावकों से स्कूलों के बारे में उनकी राय जानी और उनकी समस्या भी पूछी।