Delhi में Christmas की रौनक, सांता क्लॉज की ड्रेस और सजावट का बाजार सजाPunjabkesari TV
4 hours ago जैसे-जैसे क्रिसमस नजदीक आ रही है, दिल्ली में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं। 'प्रभु यीशु' के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। दो-तीन पहले से ही लोग बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं और वसंतकुंज के दुकानदारों का कहना है कि धीरे-धीरे यह भीड़ बढ़ेगी। इस मौके पर बाजार भी सजे हुए हैं। रंग-बिरंगी लाइट, झालर और गुब्बारों से खासतौर पर दुकानों को सजाया गया हैं। क्रिसमस पर वसंत कुंज, कनॉट प्लेस, गोल मार्केट, सदर बाजार, पहाड़गंज और करोलबाग के बाजारों में खासी रौनक देखने को मिलती है।